दमोह कसाई मंडी में दबिश, गौवंश वध की सूचना पर एक्शन मोड में पुलिस

Published on -

Cow slaughter case in Damoh : दमोह में गौवंश वध की खबरे लगातार सुर्खियों में रहती हैं और आये दिन इस मुद्दे को लेकर हिंदूवादी संगठन प्रदर्शन करने के साथ पुलिस और प्रशासन पर आरोप भी लगाते रहते हैं लेकिन कसाई मंडी इलाके में गौ वंश का कत्लेआम रुक नही रहा है एक बार फिर दमोह की कसाई मंडी सुर्खियों में है तो पुलिस एक्शन मोड में आ गई है।

कोतवाली पुलिस अब इस इलाके में दबिश दे रही है। कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कसाई मंडी में गौ वंश काटा जा रहा है जिसके बाद अंधेरे में ही पुलिस की बड़ी टीम यहां पहुंची लेकिन जब तक पुलिस पहुँचती कसाईयो ने गौ वंश को यहां से अलग कर दिया और पुलिस ने यहां रहने वाले हिस्ट्री शीटर बदमाशो के घरों पर दबिश दी, कसाई मंडी के चप्पे चप्पे पर जांच पड़ताल के बाद कुछ लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है। कोतवाली टी आई विजय राजपूत के मुताबिक पुलिस कसाई मंडी क्षेत्र में लगातार दबिश देती है, औऱ सामने आ रही शिकायतों के बाद अब खास अभियान भी चलाया जा रहा है।

दमोह से आशीष कुमार जैन की रिपोर्ट 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News