सड़कों पर पेंटिंग बनाकर लोगों को लॉकडाउन पालन करने की सीख दे रहे पुलिसकर्मी

दमोह| गणेश अग्रवाल| दमोह जिला मुख्यालय के साथ जिले के अन्य स्थानों पर भी यातायात पुलिस के द्वारा आम लोगों को लॉक डाउन का पालन करने के लिए सीख देने हेतु अब सड़कों पर पेंटिंग की जा रही है| लॉक डाउन के दौरान खाली सड़कों पर पेंटिंग बनाकर उन पर वाक्य लिख कर गुजरने वाले लोगों को प्रेरित करने के लिए यह कवायद शुरू की गई है| जिससे लोग घरों में सुरक्षित रह कर परिवार के साथ समय बिता सकें|

जिले की यातायात पुलिस के द्वारा लॉक डाउन का पालन कराने के लिए दिन रात ड्यूटी करके लोगों को घरों से नहीं निकलने दिया जा रहा| प्रशासन के द्वारा की गई व्यवस्थाओं के अनुपालन में यह विभाग पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है. केवल उन वाहन चालकों एवं लोगों को सड़कों से निकलने की छूट दी गई है| जो प्रशासनिक कार्यों में संलग्न है या उन्हें सड़कों पर निकलने की अनुमति मिली हुई है. इसके अलावा अन्य सभी लोगों को घरों में ही बंद रखने सड़कों पर पेंटिंग बनाकर जागरूक करने का काम भी यह विभाग कर रहा है. अनेक वाक्य लिखकर इस विभाग के द्वारा लोगों को हिदायत भी दी जा रही है, कि वे इसका पालन करें अन्यथा मामला भी दर्ज हो सकता है|

सड़कों पर पेंटिंग बनाकर लोगों को लॉकडाउन पालन करने की सीख दे रहे पुलिसकर्मी


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News