प्रह्लाद पटेल ने की देवी मंदिर में पूजा, कहा- “आज का दिन लंबी प्रतीक्षा के बाद आया”

दमोह,गणेश अग्रवाल

भारत सरकार के केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल अल्प प्रवास पर दमोह पहुंचे। आज अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर का शिलान्यास प्रधानमंत्री द्वारा अयोध्या में किया गया, इसे लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये एक लंबी प्रतीक्षा का सुखद अंत है और उन्होने भी इस अवसर पर जिले के सबसे बड़े देवी मंदिर में पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

दमोह पहुंचे केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि हर सनातनी के लिए आज का दिन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। इस दिन के इंतजार के लिए सदियों का समय लगा है ऐसे में आज का दिन महत्वपूर्ण है और सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि हमें यह देखने का हमें सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि दमोह में स्थित देवी मंदिर में वो आज के दिन आशीर्वाद ग्रहण करने आए हैं, इसी के साथ अयोध्या में बनने वाले भगवान श्री राम के भव्य विशाल मंदिर के लिए प्रार्थना भी की। इस दौरान केंद्रीय संस्कृति मंत्री ने सभी को इस पर्व पर आज के दिन दीपावली मनाने की बात भी कही।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News