जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर दमोह में निकला जुलूस, लोगों ने एक-दूसरे को दी ईद की मुबारकबाद

Published on -

दमोह, गणेश अग्रवाल। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस यानी ईद मिलादुन्नबी (Eid Milad-un-Nabi) को समूचे देश और दुनिया सहित शहर दमोह (Damoh) में भी बड़ी ही शान और शौकत के साथ ईद का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। जिले के मुख्य मार्गो से मुस्लिम समुदाय ने विशाल संख्या में जुलूस निकाला। जगह-जगह प्रसाद का वितरण किया गया, तो अनेक जगह जुलूस का फूल वर्षा कर स्वागत किया गया।

जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर दमोह में निकला जुलूस, लोगों ने एक-दूसरे को दी ईद की मुबारकबाद

यह भी पढ़ें… शक के चलते हैवान बना पति, पत्नी पर पहले किया चाकू से वार फिर गोली मारकर की हत्या !

दमोह के जिला मुख्यालय पर जुलूस का शुभारंभ मुर्शीद बाबा मैदान पर परचम कुशाई के साथ किया गया। इसके बाद में जुलूस शहर गस्त के बाद फिर से मुर्शीद बाबा मैदान में पहुंचकर समाप्त हुआ। जगह जगह सर्व समाज के लोगों द्वारा मुस्लिम समाज के लोगों को पैगंबर साहब के जन्मदिन की मुबारकबाद दी गई तो वहीं जुलूस का इस्तकबाल भी किया गया। घंटा घर पर भी अनेक जनप्रतिनिधियों द्वारा इस जुलूस का इस्तकबाल किया गया। जुलूस के दौरान शासन प्रशासन के निर्देश पर सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया था। वहीं पुलिस के द्वारा शांति के साथ आयोजन संपन्न कराया गया।

जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर दमोह में निकला जुलूस, लोगों ने एक-दूसरे को दी ईद की मुबारकबाद


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News