दमोह| गणेश अग्रवाल| सागर संभाग के आईजी ने सागर संभाग के साथ जबलपुर संभाग में एटीएम में ब्लास्ट कर चोरियां करने वाले गिरोह का सनसनीखेज खुलासा किया है | यह ग्रुप 2019 से लगातार ही एटीएम में ब्लास्ट कर चोरियां कर रहा था जिसमें दमोह जिले के साथ पन्ना जबलपुर और कटनी जिले में की गई वारदातों का खुलासा हुआ है|
जिले के पटेरा थाना अंतर्गत देव डोंगरा में एटीएम ब्लास्ट कर 596000 की चोरी की गई थी इसके बाद गैसाबाद थाना अंतर्गत एटीएम में ब्लास्ट कर 2032500 की चोरी की गई थी| वहीं इसके बाद पन्ना जिले के सिमरिया से भी एटीएम में ब्लास्ट कर ₹2300000 की चोरी की गई थी| लगातार दमोह और पन्ना में हुई इस तरह की वारदातों के बाद पुलिस ने एसआईटी का गठन कर आरोपियों को गिरफ्तार किया और यह आरोपी दमोह देहात थाना अंतर्गत खजरी गांव के निवासी है पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया तो उनके पास से 25 लाख 57 हजार रुपए बरामद की है इसके साथ ही ₹350000 के नकली नोट भी बरामद की है|
पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले एक प्रिंटर को भी बरामद किया है वहीं आरोपियों के पास से दो पिस्टल भी बरामद की गई है | एटीएम ब्लास्ट में उपयोग होने वाले डेटोनेटर जिलेटिन रॉड मोटरसाइकिल बरामद की है पूछताछ के दौरान पुलिस को इस गिरोह के द्वारा कटनी एवं जबलपुर जिले में भी इसी तरह की वारदातें किए जाने की जानकारी लगी है| जिस मामले पर भी पुलिस के द्वारा अब आगे कार्रवाई की जाएगी कुल मिलाकर दमोह जिले की पुलिस ने एटीएम में ब्लास्ट कर चोरी करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है वही इस घटना का खुलासा करने वालों के लिए द्वारा इनाम की घोषणा की गई है|