दमोह, गणेश अग्रवाल। जिले के असलाना ग्राम में शुक्रवार की सुबह आए चंद मिनट के तूफान ने तबाही मचा दी। लगभग 50 घरों को यहां पर नुकसान हुआ है। कई घर तो पूरी तरह से उजड़ गए हैं। तेज आंधी और तूफान के कारण यहां के लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। एकाएक आई हवा ने इस गांव के पेड़ उखाड़ दिए, तो बिजली के खंभे भी जमींदोज कर दिए।
ऐसे हालात में ग्रामीणों ने प्रशासन से सहायता की गुहार लगाई है। ग्रामीणों का कहना है कि अचानक आई तेज आंधी के कारण वे अपने घरों को नहीं बचा सके। वही टपरे नुमा घरों में रखी गृहस्थी की सामग्री भी पूरी तरह से खराब हो गई है। वहीं कई पक्के घरों की छत भी उड़ने की बात सामने आई है। इसके अलावा गांव के पेड़ उखड़ कर गिर गए हैं। कई पेड़ टूट गए हैं, तो बिजली के खंभे जमीन से ऊपर करके जमींदोज हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक ऐसी आंधी कभी नहीं देखी, जो आज आई है, ग्रामीणों ने मदद की गुहार भी लगाई है।