फ़सल के कम दाम का विरोध करना किसान को पड़ा भारी, व्यापरियों ने बुरी तरह पीटा

Published on -

दमोह, गणेश अग्रवाल। दमोह जिले के पथरिया कृषि उपज मंडी में एक किसान के साथ बेरहमी से पिटाई किए जाने का वीडियो वायरल हुआ है। मामला किसान द्वारा अपनी फसल का कम रेट दिए जाने के बाद विरोध किया जाना बताया जा रहा है। दरअसल पथरिया अंतर्गत रहने वाला किसान कमल पटेल पथरिया कृषि उपज मंडी में अपनी उपज बेचने के लिए आया था और यहां पर कुछ व्यापारियों के द्वारा उसकी फसल खरीदी गई थी। लेकिन किसान के द्वारा उसकी फसल का जो दाम दिया गया उसे कम बताए जाने पर व्यापारियों ने किसान को भरी मंडी में खींच कर घसीटते हुए लात घूंसों से बुरी तरह मारा।

शराबी पति की प्रताड़ना से परेशान थी पत्नी, कहा नहीं रखूंगी करवाचौथ, प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या

वहां पर मौजूद अन्य लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। किसान के साथ बेरहमी के साथ हुई मारपीट के बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले में शिकायत के बाद जांच कर मामला कायम करते हुए वैधानिक कार्रवाई किए जाने का निर्देश पथरिया थाना प्रभारी को दिया है।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News