दमोह, आशीष कुमार जैन। दमोह जिले के जंगल लंबे समय से शिकारी सक्रिय हैं। तमाम कोशिशों के बाद भी जिले में जंगली जानवरों का शिकार थम नहीं रहा। एक बार फिर वन विभाग ने कार्रवाई हुए जंगली सुअर के मांस के साथ तीन संदिग्ध पकड़े हैं।
Khaniadhana News : पुलिस के हत्थे चढ़ा 5 हजार का इनामी आरोपी
मामला दमोह जिले के पथरिया थाने के भोरांसा गावँ का है जहां वन अमले को सूचना मिली कि एक जंगली सुअर का शिकार हुआ है और लोग उसे पका रहे हैं। वन विभाग की टीम ने छापा मारा तो जंगली सुअर के मांस को पकाया जा रहा था। अमले ने तीन संदिग्ध पकड़े और देर रात ही उन्हें दमोह लेकर आये हैं। पकड़े गए संदिग्धों के मुताबिक एक जंगली सुअर गावँ के ही एक खेत मे गिर गया था जिससे उसकी मौत हो गई उन लोगों ने कुएं से बाहर निकालकर उसे काटा और पका रहे थे। वहीं वन अधिकारियों का कहना है कि मामला शिकार है जिसकी जांच की जा रही है।