Damoh News : 4 जुलाई से भगवान शिव के प्रिय सावन महीने की शुरुआत हो चुकी है। इसी कड़ी में सावन के पहले सोमवार को जहां देश भर में शिव मंदिरों में श्रद्धा उमड़ रही है तो वहीं मध्य प्रदेश के दमोह जिले की प्रसिद्ध जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर में शिव भक्तों की अपार भीड़ देखने को मिल रही है। देशभर में 13वें ज्योतिर्लिंग की मान्यता प्राप्त जागेश्वनाथ धाम में देर रात से ही देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। वहीं, ब्रह्म मुहूर्त में शिवधाम के पट खुलते ही आस्था का सैलाब देखने को मिला। केवल इतना ही नहीं, स्वयं प्रकट शिवलिंग पर जल अर्पण करने के लिए कावड़िया भी यहां पहुंचे है। आज दिन भर में यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
भक्तों की इच्छाएं होती है पूर्ण
बता दें कि आज सावन का पहला सोमवारी व्रत है जो कि आने वाले 31 अगस्त तक चलेगा। अधिकमास होने के चलते इस बार सावन में 4 नहीं बल्कि 8 सोमवार आने वाले हैं, जिसमें से पहला सोमवार कल है। सावन के महीने में भोलेनाथ को पूजन अर्चन का विशेष महत्व माना जाता है। इस दौरान पूजन अर्चन से भोले प्रसन्न होकर भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी करते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कुंवारी लड़कियों को सावन सोमवार करने से मनचाहा वर मिलता है। वहीं, सुहागिनों को ये व्रत सौभाग्य प्रदान करता है।
दमोह से दिनेश अग्रवाल की रिपोर्ट