Lok Sabha Elections 2024: 19 अप्रैल को दमोह आएंगे पीएम मोदी, प्रदेश सरकार के दो मंत्रियों ने प्रधानमंत्री की सभा को लेकर दी विस्तृत जानकारी

पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए आज बुधवार को प्रदेश सरकार के पशुपालन मंत्री लखन पटेल और संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

PM Modi

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने स्तर पर वोटरों को साधने में लगी हुई हैं। इसी बीच आगामी 19 अप्रैल को मध्य प्रदेश के दमोह जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले हैं। इस दौरान पीएम मोदी एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वहीं पीएम के आगमन को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।

प्रदेश के मंत्रियों ने दी विस्तृत जानकारी

पीएम मोदी 19 अप्रैल को दोपहर करीब 1 बजकर 45 मिनट पर दमोह पहुंचेंगे। इस दौरान पीएम मोदी जिले में लगभग एक घण्टे रुकने के बाद जबलपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। वहीं पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए आज बुधवार को प्रदेश सरकार के पशुपालन मंत्री लखन पटेल और संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र लोधी के साथ पीएम सभा के प्रभारी अभिषेक भार्गव ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस कर प्रधानमंत्री के दौरे की विस्तृत जानकारी दी।


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है– खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालो मैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।