नशा मुक्त अभियान के तहत दतिया में कार्यवाही, लाखों की अवैध शराब की नष्ट

Published on -

दतिया, सत्येन्द्र रावत। वर्तमान में नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान नशा मुक्त मध्यप्रदेश, नशा मुक्त दतिया के तहत दतिया जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु दतिया कलेक्टर (Datia collector) संजय कुमार द्वारा कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के अनुसार कार्यवाही की गई। जिसमें 13,600 कि.ग्रा. लहान , 2200 लीटर हाथ भट्टी मदिरा को नष्ट किया गया।

यह भी पढ़ें…Gwalior News: सिहोरा में एडवोकेट पर हुए हमले के विरोध में वकीलों ने की हड़ताल

सुचना के अनुसार आज जिला आबकारी अधिकारी दतिया के निर्देशन में यह अभियान चलाया गया। जिसमें ग्राम हमीरपुर कंजर डेरे से आबकारी वृत्त प्रभारी दतिया-ब अनिरूद्ध खानवलकर द्वारा करीब 13600 कि.ग्रा. लहॉन, 2200 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 29 ड्रम, 02 मदिरा बनाने की बड़ी मशीने जब्त की गई। और मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत 02 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। उक्त प्रकरणों में कुल शराब एवं सामग्री की कुल अनुमानित कीमत 10,36,300/- रूपये बताई जा रही है।

नशा मुक्त अभियान के तहत दतिया में कार्यवाही, लाखों की अवैध शराब की नष्ट

उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी के.एल. भगोरा, वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक दतिया-ब अनिरूद्ध खानवलकर, आबकारी उपनिरीक्षक तुकाराम वर्मा, एवं मुख्‍य आरक्षक शारदा प्रसाद तिवारी, आबकारी आरक्षक अवधेश भदौरिया, संजय शर्मा, विकास पाठक, अशोक शर्मा, प्रताप सिंह जाटव, लक्ष्‍मीनारायण मांझी, मनीष यादव, पुलिस आरक्षक थाना सिविल लाईन रविन्‍द्र हिण्‍डोलिया, गोविंद प्रताप, वाहन चालक सोनू गौतम, अजय गौतम, अनिल यादव का सराहनीय योगदान रहा ।

नशा मुक्त अभियान के तहत दतिया में कार्यवाही, लाखों की अवैध शराब की नष्ट

यह भी पढ़ें…सियाचीन में शहीद हुआ MP का जवान, बर्फ में दबने से मौत, शनिवार को गृहनगर पहुंचेगा पार्थिव शरीर


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News