दतिया, डेस्क रिपोर्ट। सेवढा में गुरुवार की शाम सनकुआ धाम स्थित प्राचीन छोटा पुल लगभग करीब रात्रि 9:00 बजे डूब गया था बारिश के मौसम में तीसरा मौका है जब डेम से पानी छोड़े जाने के कारण सेवढा का पुल डूब गया जिसके चलते एक बार फिर सेवड़ा क्षेत्र तथा समीपस्थ लहार, दबोह, आलमपुर के आमजन का ग्वालियर, भिंड, मुरैना की ओर जाना फिर बंद हो गया है जिससे आमजन को जरूरी काम में आने जाने के लिए एक बार फिर परेशानी का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें…. पति के पहले श्राद्ध के दिन ही पत्नी की मौत, 17 साल की एकलौती बेटी ने लिया बड़ा फैसला
सिंध नदी के जलस्तर को बढ़ता देखने के लिए नगर समेत आसपास के सैलानी संकुआ धाम सेवड़ा पर पहुँचे। जहां पर सिंध नदी के जल स्तर के मनोरम दृश्य को निहारते रहे और कई लोगों ने अपने मोबाइल में सिंध नदी के मनोरम दृश्य को कैद कर लिया वहीं स्थानीय प्रशासक एसडीएम अनुराग निंगवाल के द्वारा सिंध नदी के आसपास के क्षेत्र में निवासरत लोगों को अलर्ट कर दिया गया वनी नगर में नगर परिषद के द्वारा मुनादी भी कराई गई की। सिंध नदी के जलस्तर को बढ़ते देख नदी से दूरियां बनाए रखें वही सेवड़ा पुलिस थाना टीआई धीरेंद्र मिश्रा के द्वारा पुलिस बल की तैनाती की गई जिससे कोई अप्रिय घटना न घट सके।