सतेंन्द्र रावत/दतिया।पंडोखर सरकार के महंत के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।बता दें महंत गुरुदेवशरण महाराज ने अपने साथियों के साथ मिलकर पटवारी पर जानलेवा हमला किया। ये तब हुआ जब पटवारी अंकित पराशर एक ढावा पर खाना खा रहे थे तभी वहां अपने साथियों के साथ पहुंचे महंत ने पटवारी पर हमला बोल दिया और उसके बाद पटवारी को जबरदस्ती मंदिर उठाकर लाए फिर वहां उसकी बेरहमी से पाई की। पंडोखर पुलिस ने महंत गुरुदेवशरण शर्मा, गुरदेवशरण शर्मा के करीबी रिश्तेदार समेत छह अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है। मंहत गुरदेवशरण शर्मा वर्तमान में जनपद पंचायत भांडेर के उपाध्यक्ष भी हैं। अपने आपको त्रिकालदर्शी बताने वाले पंडोखर महंत पर पहले भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं। फिलहाल घटना के बाद से मंहत गुरदेवशरण शर्मा अभी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
दतिया वाले महंत का एक और कारनामा, पहले फायरिंग फिर किडनैपिंग उसके बाद दे-दनादन
Published on -