दतिया। सत्येन्द्र रावत।
जिला मुख्य दंडाधिकारी एवं जिला कलेक्टर रोहित सिंह ने बुधवार के दिन सेवड़ा क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे। सेवड़ा क्षेत्र के दौरे पर रहते हुये कलेक्टर रोहित सिंह ने रतनगढ़ माता मंदिर परिसर का निरीक्षण किया और यहां पर पॉलिथीन में प्रसाद सामग्री बिक्रय होने पर अधिकारियों को साफ सफाई के साथ मंदिर परिसर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि रतनगढ़ माता मंदिर परिसर पर आने वाले दर्शनार्थियों को सुविधाजनक सुविधाएं प्रदान करने के लिए अधिकारी हर संभव प्रयास करें और दुकानदार द्वारा प्रसाद बेच रहे पॉलीथिन का उपयोग करने पर रोक लगाई जाये। जिससे मंदिर परिसर में पॉलिथीन की गन्दगी नही फैले। कलेक्टर सिंह ने मंदिर प्रांगण को पॉलिथीन मुक्त बनाने के कड़े निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ तमाम अधिकारियों के अलावा सेवड़ा अनुविभागीय अधिकारी राकेश परमार, तहसीलदार दीपक यादव, अतरेटा थाना प्रभारी परमानंद शर्मा उपस्थित रहे।