सेवढ़ा, राहुल ठाकुर। दतिया (Datia) जिले की सेवढ़ा तहसील के सनकुआ धाम स्थित कन्दरपुरा घाट पर बड़े दिनों से शाम ढलते ही रेत का अवैध उत्खनन फल-फूल रहा था जो स्थानीय पुलिस प्रशासन की सहभागिता से चल रहा था लेकिन रेत माफियाओं और प्रशासन से चलने वाली जुगलबंदी आखिरकार सोमवार की देर रात्रि टूट ही गई।
यह भी पढ़े…दीपावली से पहले ग्वालियर जीआरपी का बड़ा एक्शन, आधा करोड़ का सोना पकड़ा
बता दें कि कन्दरपुरा घाट पर हो रहे रेत के अवैध उत्खनन को लेकर कई बार स्थानीय स्तर से दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से जिला स्तर के अफसरों को अवगत कराया। वंही सोमवार की देर रात्रि संकुआ धाम स्थित कन्दरपुरा घाट पर स्थानीय प्रशसनिक अधिकारी एस डी एम अनुराग निंगवाल व तहसीलदार त्रिपाठी अपनी टीम के साथ पहुँचे। उसके पहले ही रेत माफिया अपने ट्रेक्टरों को भगा ले गए।
यह भी पढ़े…Gwalior : चौकी प्रभारी ने चेकिंग के दौरान 250 ग्राम सोना किया खुर्द बुर्द, जानें पूरा मामला
वहीं मौके पर प्रशासन ने जेसीबी मशीन की सहायता से खंती खुदबाई गई जिससे एक बार फिर वर्षों बाद कन्दरपुरा घाट से रेत का अवैध खनन बन्द हो गया लेकिन देखना यह है कि आखिरकार प्रशासन और रेत माफियाओं की लड़ाई कब तक चलती है या फिर पूर्व की तरह कन्दरपुरा घाट से पुनः रेत का अवैध उत्खनन प्रारम्भ हो जाएगा।