Datia Crime News : मध्य प्रदेश के दतिया जिले में सेवढ़ा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पेट्रोल पंप पर डकैती डाल ने की योजना बनाते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस को देख मौके से 2 आरोपी भाग निकले। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। वही पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने एक चोरी करना भी स्वीकार किया है।
यह है मामला
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात थाना प्रभारी रामबाबू शर्मा को सूचना मिली कि बेरछा रोड पर स्थित ईट भट्टे के पास कुछ लोग हथियार के साथ खड़े हुए है, जो डकैती की योजना बना रहे है। सूचना के बाद तत्काल थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ मौके पर दबिश दी। दबिस के दौरान मोके से पुलिस ने चार लोगों को गिराफ्तार किया। जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम भूपेंद्र गुर्जर, सत्येंद्र गुर्जर निविसी भिंड, पुलन्दर परिहार निवासी गांव जिगनिया, जसरथ जाटव निवासी लोकेंद्रपुर होना बताया। इनके कब्जे से पुलिस ने लोहे की कटर, 2 बाइक, 2 कट्टे चार राउंड और 2 तलवार जब्त की है।
मौके से 2 आरोपी फरार
इसके अलावा पुलिस को देख 2 लोग मौके से भाग निकले, जिनकी पहचान बदमाश संजू गुर्जर निवासी सौरा और शिवराज यादव निवासी रतवा के रुप में हुई है। वही पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। इसके अलावा आरोपियों ने 11-12 फ़रवरी की रात देभई गांव में हुई चोरी करना भी स्वीकार किया है। फिलहाल आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है। यहां से पुलिस रिमांड मिलने के बाद आरोपियों से चोरी की घटना और अन्य मामलों में पूछताछ करेगी।