Datia News : फरिश्ता बन डूबते बच्चे की चिरुला थाना प्रभारी ने बचाई जान

दतिया, सत्येन्द्र रावत। दतिया (Datia) के चिरूला पुलिस (Chirula Police) का मानवीय चेहरा सामने आया है। जहां डैम (dam) में डूबते हुए एक बच्चे की चिरूला थाना प्रभारी ने जान बचाई। जानकारी के अनुसार दतिया चिरूला डेरा निवासी 11 साल का हेमंत केवट अंगूरी नदी के किनारे बकरी चराने गया था। और वहां पैर फिसलने से हेमंत अंगूरी नदी के डैम में गिर गया। और हेमंत डूबने लगा, तभी वहां मौजूद कुछ लोगों की बच्चे पर नजर पड़ी। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद घटनास्थल से 200 मीटर दूर चिरूला थाना के प्रभारी गिरीश शर्मा सूचना मिलते ही पांच मिनट के अंदर पुलिस बल के साथ अंगूरी नदी डैम के लिए निकले। बतादें कि घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर रेलवे फाटक है जो शाम के समय बंद होने पर 20-25 मिनट के बाद खुलता है। गिरीश शर्मा पहुंचे तो फाटक बंद था। उन्होंने बोलेरो को फाटक के इस ओर खड़ा कर दिया और अपने साथियों के साथ डैम पर पहुंच गए।

Read More…Bhind News : गांव खाली कराने का आदेश देना पटवारी को पड़ा भारी, ग्रामीणों ने जमकर की मारपीट, मामला दर्ज

इधर, बच्चा बचने के प्रयास में पानी में डुबकियां ले रहा था, वहीं मौके पर मौजूद कुछ लोग उसे बचाने की कोशिश में जुटे थे। गिरीश शर्मा ने पुलिस बल की मदद से उसे बाहर निकाला। इस दौरान हेमंत की सांसें उखड़ रही थीं। मुंह और नाक में पानी भर गया था। थाना प्रभारी ने उसे डैम से निकाला और गोद में उठाकर अस्पताल के लिए दौड़ लगा दी, बीच में रेलवे ट्रैक आया और ट्रैन आने के कारण फाटक बंद था। इसके बावजूद टीआई ने ट्रैक पार कर बच्चे को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने तत्काल बच्चे का इलाज शुरू कर दिया। डॉक्टर ने बच्चे की हालत देखकर कहा, अगर 5 मिनट की देर और हो जाती तो उसकी जान चली जाती। कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया। घटना रविवार शाम की है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur