Datia News : परशुराम जयंती पर निकला भव्य चल समारोह, डीजे की धुन, मधुर भजन पर थिरकी महिलाएं

Amit Sengar
Published on -

Datia News : भगवान श्री परशुराम जयंती के मौके पर दतिया में शनिवार शाम को बड़े ही धूमधाम से विशाल चल समारोह निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में विप्र बंधुओं के अलावा समाज के अन्य वर्गों ने भाग लिया। यह चल समारोह रासविहारी मंदिर से शुरू होकर भगवान शहर के विभिन्न मार्गों से होकर वापस रासविहारी पर पहुंचकर समापन हुआ।

शहर में जगह-जगह चल समारोह लोगों ने किया स्वागत 

इस दौरान शहर में जगह-जगह इस चल समारोह का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा, दंदरौआ धाम के पीठाधीश्वर रामदास जी महाराज और धूमेश्वर धाम के महाराज भी शामिल हुए और उन्होंने भगवान परशुराम के चरणों में सिर झुका कर उनका आशीर्वाद भी मांगा।

इस मौके पर समाज की महिलाएं भी नाचती-गाती चल रही थी। झांकियों का भी चल समारोह में प्रदर्शन किया जा रहा था। इस मौके पर चल समारोह के आयोजनकर्ताओं ने सभी लोगों का स्वागत सत्कार के लिए आभार माना है और सभी के कल्याण के लिए भगवान परशुराम से आशीर्वाद भी मांगा है।

दतिया से सत्येन्द्र रावत की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News