Datia News: अवैध रेत उत्खनन और परिवहन जारी, ओवरलोड ट्रैक्टर चालकों को नहीं पुलिस का भय

datia news

दतिया, सत्येंद्र रावत। दतिया जिले में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन निरंतर जारी है ,जिले की सड़कों पर रेत से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर कभी भी और कहीं भी देखे जा सकते हैं। ओवरलोड ट्रैक्टर वालों को जनप्रतिनिधि या पुलिस का भी कतई भय नहीं है। उन्हें किसी हादसे का भी डर नहीं है। चाहे इलाका सुनसान हो या भीड़भाड़ से भरा, रेत से भरे ट्रैक्टर फुल स्पीड में दो पहियों पर दौड़ते हुए चले जाते हैं। इन्हें किसी हादसे का डर भी नहीं सताता।

यह बात इस बात से सिद्ध होती है कि बीती रात सेंवढ़ा अनुविभाग के सबसे बड़े कस्बे थरेट के बस स्टैंड पर रामलीला का मंचन हो रहा है। सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष राम लीला का आनंद लेने रामलीला देखने पहुंचे हैं, और वह सड़क के दोनों ओर बैठे हुए है तभी सेंवढ़ा की तरफ से रेत से भरा हुआ ट्रैक्टर आता हुआ दिख रहा है। जिसके आगे के दोनों पहिए सड़क से लगभग एक से डेढ़ फुट ऊपर उठे हुए हैं, ट्रैक्टर पिछले दो पहियों पर दौड़ रहा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi