Mon, Dec 29, 2025

Datia News: जसवंतपुरा गांव में अधेड़ ने जहर खाकर की आत्महत्या, पुलिस पर लगाए आरोप, वीडियो वायरल

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
Last Updated:
Datia News: जसवंतपुरा गांव में अधेड़ ने जहर खाकर की आत्महत्या, पुलिस पर लगाए आरोप, वीडियो वायरल

Datia News : मध्य प्रदेश के दतिया जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक अधेड़ ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। हालत गंभीर होने पर आनन-फानन में परिजनों ने उसे ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए। जिन्होंने शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसी बीच मृतक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वीडियो वायरल

दरअसल, मामला जसवंतपुरा गांव का है। जब आत्महत्या करने से पहले मृतक ने खुद का वीडियो वायरल किया। जिसमें उसने लांच थाना प्रभारी सविता शर्मा और एएसआई वीर सिंह दरोगा पर 25 हजार रुपए लेने का आरोप लगाया। साथ ही मृतक ने अपने परिवार के उत्तम, सरोज, पूजा, सुसीमा, चंद्रभान और राहुल पर भी झूठी रिपोर्ट करने का आरोप लगाया। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस डिपार्टमेंट में हड़कंप मचा हुआ है।

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान वीरेन्द्र जाटव के रुप में की गई है। फिलहाल, मामले में जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।  इधर, मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। इस वायरल वीडियो ने लांच पुलिस के भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी की पोल खोलकर रख दी है। अब देखना यह होगा कि आत्महत्या करने वाले किसान को कब तक न्याय मिलेगा।