दतिया,सत्येन्द्र रावत। दतिया (Datia) पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने प्रिसिद्ध सिद्धक्षेत्र सोनागिर में हुई डकैती का खुलासा किया है। वता दें कुछ समय पूर्व अज्ञात बदमाशों ने दतिया मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र सोनागिर मैं मंदिर कर्मचारियों की मारपीट कर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था।
यह भी पढ़े…सिंगरौली यातायात पुलिस ने स्कूल बसों का किया सघन जांच, नियम के विरुद्ध चलने वालों पर की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह ने बताया आरोपी पूर्व में मंदिर प्रांगण में नौकरी करता था किन्ही कारणों बस आरोपी को ट्रस्ट ने नोकरी से निकाल दिया तो आरोपी ने बदला लेने के लिए मंदिर में ही डकैती डाल दी। मंदिर में अपने साथियों के साथ आरोपी ने मंदिर में दान पात्र में रखे लाखों की राशि निकाल कर जिले में पुलिस के लिए चुनोती बन गया था। वही पुलिस अधीक्षक द्वारा एसआईटी टीम का गठन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य के नेतृत्व में किया गया।
यह भी पढ़े…डॉग लवर्स में छाया पिटबुल का डर, आधी रात को 14 पालतू श्वानों को रोड पर बांध गए लोग
बड़ौनी एसडीओपी दीपक नायक, भांडेर एसडीओपी कर्णिक श्रीवास्तव थाना प्रभारी और सायबर सेल टीम सम्मिलित किए गये, सभी आरोपीयों पर 30-30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था, वही सोनागिर मंदिर में लगे गार्डों पर कट्टे की नोक पर पूरी डकैती की घटना को आरोपियों ने अंज़ाम दिया था।मंदिर गार्ड के विरोध करने पर बदमाशों ने दो गार्ड की बेरहमी से की थी पिटाई। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से डकैती के मास्टर माइंड आरोपी सुनील कुशवाह,लल्ला परिहार को गिरफ्तार कर लिया है।सेवनी ग्राम के जंगल से आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दान पात्र में से गयी राशि 1 लाख रुपए व 2 अवैध हथियार भी जब्त कर लिए है। उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी होते ही अन्य आरोपियों हेतु टीमे रवाना हुई, शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।