दतिया पुलिस की छवि हुई पाॅजिटिव, जानें CCTNS रैंकिंग में है कौन सा स्थान

Amit Sengar
Published on -

दतिया,सतेंद्र रावत। प्रदेशभर के जिलों को पछाड़ते हुए दतिया (datia) जिले की पुलिस ने CCTNS (Crime and Criminal Tracking Network & Systems ) रैकिंग में टॉप थ्री में रहा है। जिसके कारण एसपी अमन सिंह राठौड़ ने जिले के थाना प्रभारियों का उत्साहवर्धन किया।

यह भी पढ़े…MP : कमलनाथ ने 5 महापौर को लिखा पत्र, की यह अपील !

दरअसल, क्राइम मीटिंग में एसपी अमन सिंह राठौड़ ने की लंबित अपराधों की समीक्षा। लंबित अपराधों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही महिला संबंधी अपराधों का 2 माह में निकाल करने, सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का संतुष्टी पूर्वक निराकरण करने और लंबित चालानों को समय सीमा में न्यायालय में प्रस्तुत करने के पुलिस अफसरों को दिये निर्देश।

यह भी पढ़े…बिगड़ती अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए इस देश ने निकाला अजीबोगरीब तरीका, लोगों को शराब पीने की दी सलाह

पंचायत और निकाय चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने तथा पार्थिव शिवलिंग निर्माण के सफल आयोजन के लिये एसपी अमन सिंह राठौड़ ने पुलिस अफसरों और थाना प्रभारियों सहित पुलिस कर्मियों को दी बधाई।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News