Tue, Dec 23, 2025

पूर्व मंत्री इमरती देवी ने लगाने के बजाय फेंका मास्क

Written by:Harpreet Kaur
Published:
पूर्व मंत्री इमरती देवी ने लगाने के बजाय फेंका मास्क

दतिया, सत्येन्द्र रावत। पूर्व मंत्री इमरती देवी का अपनी गाड़ी से मास्क फेंकने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, पूर्व मंत्री इमारती देवी को दतिया में सड़क से गुजर रही थी, तभी रास्ते में मास्क बाँट रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने उन्हे बिना मास्क लगाए गाड़ी में बैठे हुए देखा, गाड़ी उसी रास्ते से गुजर रही थी जिस रास्ते पर आम आदमी पार्टी के यह कार्यकर्ता मास्क बाँट रहे थे, पूर्व मंत्री को बिना मास्क देखते ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता फौरन आगे बहे और उन्होंने पूर्व मंत्री इमारती देवी को मास्क दिया।

यह भी पढ़े.. जनपद पंचायत CEO का घूस लेते वीडियो वायरल! सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी सफाई

चंद कदमों की दूरी पर गाड़ी के निकलते ही उसमें बैठी इमरती देवी ने मास्क गाई से बाहर उछाल दिया और बिना मास्क लगाए ही वह मौके से निकल गई, इसी दौरान मौके पर मौजूद किसी शख्स ने इसका पूरा वीडियो बना डाला और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एक तरफ़ प्रधानमंत्री प्रदेश के मुख्यमंत्री लोगों से मास्क लगाने की अपील कर रहे है वही दूसरी तरफ़ बीजेपी नेता ही इस अपील की धज्जिया उड़ाते नजर आ रहे है, हालांकि जिस वक़्त आम आदमी पार्टी के भेंट किए गए इस मास्क को पूर्व मंत्री ने गाड़ी से बाहर फेंक दिया था उस वक़्त वह कोई भी मास्क नहीं लगाई हुई थी।