सूर्य ग्रहण के बीच गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पीतांबरा मंदिर में किया जप-तप

दतिया,सत्येन्द्र रावत। आज (25 अक्टूबर को) साल का आखिरी सूर्य ग्रहण पड़ रहा है। आज का ग्रहण भारत में करीब 2 घंटे तक दिखाई दिया। इस मौके पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (home minister dr narottam mishra) सूर्य ग्रहण के बीच जप तप करने के लिए पीतांबरा मंदिर पहुंचे। उन्होंने पूरे विधि विधान से मां पीतांबरा देवी के सामने आसन पर बैठकर जप तप किया है। उन्होंने पहले मां पीतांबरा देवी के दर्शन किए उसके बाद वह आसन पर माला लेकर जप किया।

यह भी पढ़े…किसान की करतूत, हार्वेस्टर के ट्रोला को कर दिया आग के हवाले, मालिक ने थाने में दर्ज कराई शिकायत


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”