दतिया,सत्येन्द्र रावत। आज (25 अक्टूबर को) साल का आखिरी सूर्य ग्रहण पड़ रहा है। आज का ग्रहण भारत में करीब 2 घंटे तक दिखाई दिया। इस मौके पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (home minister dr narottam mishra) सूर्य ग्रहण के बीच जप तप करने के लिए पीतांबरा मंदिर पहुंचे। उन्होंने पूरे विधि विधान से मां पीतांबरा देवी के सामने आसन पर बैठकर जप तप किया है। उन्होंने पहले मां पीतांबरा देवी के दर्शन किए उसके बाद वह आसन पर माला लेकर जप किया।
यह भी पढ़े…किसान की करतूत, हार्वेस्टर के ट्रोला को कर दिया आग के हवाले, मालिक ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
पीतांबरा मंदिर के पुजारी कमलेश दुबे ने गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जी जय मां पीतांबरा देवी का पूजा अर्चन करवाया। पंडित कमलेश दुबे का कहना है सूर्य ग्रहण में किया हुआ जप बहुत ही फलदाई होता है उन्होंने कहा है कि डॉ नरोत्तम मिश्रा ने देश प्रदेश की खुहाशहाली का संकल्प लेकर मां बगुलामुखी देवी का जप किया है।