विश्व कुष्ठ रोग दिवस पर लोगों को किया गया जागरुक, जानिए खतरनाक रोगों से कैसे बचें

सत्येन्द्र रावत/दतिया। विश्व कुष्ठ रोग दिवस और फाइलेरिया पर जन जागरूक अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में डॉ. राजेश गौड़ ने मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सर्वेश अवस्थी द्वारा किया गया । कार्यक्रम में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग में पदस्थ MBBS छात्र शहरी स्वास्थ्य एवं प्रशिक्षण केंद्र के अधिकारी ,कर्मचारी समेत आमजन ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी सहभागिता दी। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. शुभांशु गुप्ता द्वारा चिकित्सा छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर समाज में व्याप्त ,भय और भ्रांति को दूर करने के लिए कुष्ठ के विरुद्ध आखिरी युद्ध” किया गया। वहीं कार्यक्रम में डॉ. हेमंत गौतम जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा समाज में व्याप्त भय और जागरूकता से संबंधित जानकारी प्रदान की गई साथ ही कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के सह -आचार्य डॉ.पहराम अधिकारी ने उपचार और उसकी रोकथाम के विषय पर जानकारी दी। तो वहीं विभागाध्यक्ष डॉ. प्रदीप शुक्ला द्वारा कुष्ठ रोग से संबंधित लोगों की भ्रांतियों को कैसे मिटाएं उस पर अपना सुझाव दिया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News