दतिया।सत्येन्द्र रावत।
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के मद्देनज़र ज़िला प्रशासन ने जिले में लॉक डाउन 25 मार्च तक घोषित किया है ।22 मार्च से जारी लॉक डाउन का आज तीसरा दिन है। ज़िला मुख्यालय सहित सभी विकासखंडों और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही ज़िला कलेक्टर के आदेश से जारी है। ज्ञात हो कि 22 मार्च से 25 मार्च तक शहर में लॉक डाउन घोषित किया गया है ।हालांकि प्रतिबंधात्मक आदेश 31 मार्च तक जारी रहेगा।

ज़िला पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि जिले के हालात नियंत्रण में हैं डरें नहीं सावधानी बरतें सजग रहें। लॉक डाउन के तीसरे दिन शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है, पुलिस के जवान गली गली घूम घूम कर लोगों को अपने घरों में रहने की अपील कर रहे हैं। मुख्य मार्ग पर भी पुलिस अनावश्यक रूप से घूमने वालों को समझा इस के साथ ही सख़्ती बरत रही है। लॉक डाउन के दौरान अत्यावश्यक वस्तुओं की ख़रीददारी करने के लिए दोपहर 12 बजे तक आम जनता को छूट प्रदान की गई है।