दतिया, डेस्क रिपोर्ट। कुपोषण के खिलाफ मेरा बच्चा अभियान को गीत संगीत और उत्सव के माध्यम से चलाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरा दतिया की तारीफ की, गौरतलब है कि दतिया गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की विधानसभा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी ने मन की बात कार्यक्रम के दाैरान दतिया में चलाए गए इस अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि आप कल्पना कर सकते हैं क्या, कुपाेषण दूर करने के लिए गीत संगीत और भजन का भी इस्तेमाल हाे सकता है, मध्यप्रदेश के दतिया जिले में मेरा बच्चा अभियान में इसका सफलतापूर्वक प्रयाेग किया गया। यहां इस अभियान के बाद न सिर्फ आंगनबाड़ी केंद्राें पर बच्चाें की उपस्थिति बढ़ी बल्कि कुपाेषण भी कम हुआ।
यह भी पढ़ें… जबलपुर : कार में सांप का सफर, देखते ही फिर सबके उड़े होश ! VIRAL VIDEO…..
आपको बता दें मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा अपने अविरल कार्यों के लिए जाने जाते हैं वह किसी भी अभियान को उत्सव में बदल देते हैं उसी का परिणाम है कि कुपोषण के खिलाफ मेरा बच्चा अभियान को दतिया जिले के वासियों ने उत्सव के रूप में बनाया, वही जिले में मटका अभियान चलाया गया जिसमें दतिया जिले की महिलाओं ने एक मुट्ठी अनाज उस मटके में डाला जिले के हर स्कूल में हर आंगनबाड़ी केंद्र में मटका रखा गया और उसमें जो अनाज का संग्रहण हुआ उससे बच्चों को खाना खिलाया गया कुपोषण के खिलाफ इस प्रकार के अभियान को देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान दतिया की दिल खोलकर तारीफ की।