दतिया, सत्येंद्र रावत| शासन द्वारा घोषित समर्थन मूल्य (MSP) पर जिले में धान खरीदी (Paddy Purchase) का कार्य जारी है। धान खरीदी में अनियमित्ता बरतनें के आरोप में दो कर्मचारियों पर एफआईआर (FIR) दर्ज कर गिरफ्तार (Arrest) किया गया है। कलेक्टर संजय कुमार ने धान खरीदी कार्य में लगे अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि अनियमित्ता पाए जाने पर पुलिस कार्यवाही की जायेगी। इसी के तहत् आज उपार्जन केन्द्र प्रभारी एवं कम्प्यूटर आॅपरेटर राधाकांत शर्मा के विरूद्ध पुलिस में कार्यवाही की गई है।
जिला सहायक आपूर्ति डीएस धाकरे ने बताया कि प्राथमिक कृषी सहकारी साख समिति टोड़ा तहसील सेवढ़ा के उर्पाजन केन्द्र प्रभारी कमलेश श्रीवास्तव और कम्प्यूटर आॅपरेटर श्री शर्मा द्वारा जिन कृषकों से धान की खरीदी की गई थी। उनके दस्तावेज प्रस्तुत न करने एवं अमानक स्तर पर धान खरीदने के आरोप में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती दीपाली सिंह द्वारा पुलिस थाना इन्दरगढ़ में एफआईआर दर्ज कराई गई। जिस पर उक्त दोनो कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।