चिरई टोर मंदिर की अबैध जमीन पर कब्जा हटाने हेतु सौंपा ज्ञापन

दतिया। सत्येन्द्र रावत।

चिरई टोर माता मंदिर के नाम से एक प्राचीन मंदिर सेवड़ा चुंगी दतिया के पास बना हुआ है जहां प्रतिदिन सैकड़ों भक्त गढ़ आते जाते हैं।
है । यह माता मंदिर की जमीन है जिस पर कई लोग अतिक्रमण कर मकान निर्माण कर रहे हैं रोकने पर वह विवाद करने लगते हैं।यह है कि कुछ प्रभावशाली लोग शासकीय भूमि पर जबरन अतिक्रमण कर लेते हैं तथा फिर उसे नोटरी के आधार पर दूसरे लोगों को विक्रय कर देते हैं कुछ भू माफियाओं ने मंदिर की जमीन भी विक्रय कर दी है तथा मंदिर की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर मकान निर्माण कर रहे हैं।मंदिर की भूमि को अतिक्रमणकारियों से बचाने एवं बने हुए अवैध मकानों को हटवाने नवीन कलेक्ट्रेट में। ज्ञापन सौंपा। । लखन लाल शर्मा पुजारी , आनंद साहू, मुन्ना कुशवाहा, राधावल्लभ यादव, जितेंद्र साहू ,दिनेश, प्रभात गोस्वामी ज्ञापन देने आदि लोग मौजूद रहे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News