MP Board परीक्षाओं में लापरवाही पड़ी भारी, हायर सेकेंडरी स्कूल प्राचार्य निलंबित, पढ़ें खबर

 केंद्राध्यक्ष शक्ति खरे की लापरवाही उजागर करते हुए स्टाफ ने यह भी बताया कि केन्द्राध्यक्ष जानबूझकर अमूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं को सील किए जाने वाली सामग्री पर पूर्व से ही हस्ताक्षर कर चले जाते हैं। 

Atul Saxena
Published on -

MP Board Exam Principal suspend: मध्य प्रदेश में इन दिनों एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं चल रही हैं परीक्षाओं को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग के स्पष्ट निर्देश दिए हुए हैं कि परीशा को लेकर कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, लेकिन दतिया जिले के एक हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य ने इस आदेश का उल्लंघन किया जिसके बाद उनको निलंबित कर दिया गया है

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की बोर्ड परीक्षा-2025 में सौंपे गए दायित्वों में लापरवाही बरतने पर ग्वालियर संभागी आयुक्त  मनोज खत्री ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ररूआराय जिला दतिया के प्राचार्य शक्ति खरे को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। निलंबन अवधि में खरे का मुख्यालय कलेक्ट्रेट कार्यालय दतिया रहेगा तथा निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
संभागीय आयुक्त ने अपने आदेश में कहा है कि कलेक्टर दतिया के प्रतिवेदन के आधार पर माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की बोर्ड परीक्षा-2025 के लिये परीक्षा केन्द्र क्रमांक-151011 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसई पर प्राचार्य शासकीय उमावि ररूआराय पर शक्ति खरे को परीक्षा केन्द्राध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया।

6 मार्च को परीक्षा केंद्र से गायब थे केंद्राध्यक्ष, 4 मार्च को भी जल्दी निकल गए 

6 मार्च को जिला शिक्षा अधिकारी दतिया द्वारा परीक्षा केन्द्र बरई में आयोजित हाईस्कूल परीक्षा विषय संस्कृत का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित केन्द्राध्यक्ष शक्ति खरे परीक्षा केन्द्र पर अनुपस्थित मिले। केन्द्र पर नियुक्त सहायक केन्द्राध्यक्ष अनूप कुमार टोप्पो एवं लिपिकीय कार्य में संलग्न शिक्षक राजकुमार साहू तथा केन्द्र पर पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त शिक्षक द्वारा निरीक्षणकर्ता को बताया गया कि केन्द्राध्यक्ष  शक्ति खरे 4 मार्च 2025 को भी परीक्षा पूर्ण होने से पहले परीक्षा केन्द्र छोड़कर चले गए थे।

उत्तर पुस्तिकाओं को सील किए जाने वाली सामग्री पर पहले से कर देते थे हस्ताक्षर

 केंद्राध्यक्ष शक्ति खरे की लापरवाही उजागर करते हुए स्टाफ ने यह भी बताया कि केन्द्राध्यक्ष जानबूझकर अमूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं को सील किए जाने वाली सामग्री पर पूर्व से ही हस्ताक्षर कर चले जाते हैं।  संभागीय आयुक्त मनोज  खत्री ने कलेक्टर के प्रतिवेदन के आधार पर प्राचार्य शक्ति खरे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News