Tue, Dec 30, 2025

MP News: बिजली बिल बकाया रखने पर सख्त एक्शन, शहर में 8 दुकानें हुई बंद

Published:
MP News: बिजली बिल बकाया रखने पर सख्त एक्शन, शहर में 8 दुकानें हुई बंद

दतिया, डेस्क रिपोर्ट। आजकल  मध्य प्रदेश में बिजली कि सेवाओं को लेकर सख्ती बरती जा रही है, जिसके कारण दतिया शहर में विद्युत उपभोक्ताओं (electricity users) द्वारा समय पर बिजली बिल जमा न करने के कारण सख्त कार्रवाई करते हुए, विद्युत वितरण कंपनी ने 8 दुकानों को सील कर दिया है। क्षेत्र के विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक (managing director) श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देश (guidelines) के मुताबिक ही अधिकारियों द्वारा बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं पर सख्त कार्रवाई की गई है। और बिजली बिलों (electricity bills) की वसूली का प्रयास भी लगातार जारी है।

यह भी पढ़े… यात्रियों के लिए अच्छी खबर! ट्रेन में अब मिलेगा चादर और कंबल, खत्म होगी झंझट

मार्च में बनाई गई थी स्पेशल टीम:

विद्युत कंपनी के महाप्रबंधक (general manager) श्री विनोद भदौरिया का कहना है कि मार्च महीने में लक्ष्य को निको प्राप्त करने के लिए बिजली बिलों की वसूली के लिए 30 टीमें बनाई गई थी। जिसके बाद कंपनी ने बिजली बिल ना भरने वाले उपभोक्ताओं की दुकानों को सील करना शुरू किया। 4 उपभोक्ताओं ने 4 लाख रुपए बिजली बिल तत्काल परिस्थिति में जमा किया,  जिसके बाद उनके दुकानों को सील नहीं किया गया।

छुट्टी के दिन भी खुले रहते है कैश काउन्टर:

बता दें कि उपभोक्ताओं से बिजली बिल की वसूली मार्च महीने से ही लगातार चल रही है। इसके अलावा मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंधक संचालक श्री गणेश शंकर मिश्रा ने बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि, वे अपनी बकाया राशि का भुगतान निर्धारित समय से पहले कर दें। साथ ही साथ अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि शहर संभाग और संचालन -संधारण संभागों में राजस्व संग्रह (Revenue collection in city division and operational maintenance divisions) के लिए कैश काउंटर छुट्टी के दिनों में में भी खोलने की व्यवस्था करें। बता दें कि  के भोपाल क्षेत्र में रविवार के दिन भी कैश काउंटर खोले रखने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है और ग्वालियर शहर में भी इस तरह की व्यवस्था की गई है।