दतिया।
लॉक डाउन के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक नरोत्तम मिश्रा अपने क्षेत्र की जनता पर नजर जमाए हुए है। वे लगातार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यकर्ताओं को सलाह दे रहे है। आज शनिवार को फिर उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को कहा है कि जिन गरीब बस्तियों में राशन और अन्य जरूरी सामान मुहैया करा रहे हैं वहां आवश्यक रूप से दीपक बाती और तेल भी उपलब्ध कराएं ।हर हाल में कोरोना की महामारी के अंधेरे को दीपक का उजाला जलाकर दूर बनाना है।किसी को कोई परेशानी नही होनी चाहिए। पीएम मोदी के आह्वान पर घर घर जाकर दीपक जलाए जाएं।
वही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के आह्मन पर लॉक डाउन किया फिर जनता कर्फ्यू लगाया गया। पीएम मोदी की पहल पर हम काफी हद तक सफल हुए है । कोरोना की चैन तोड़ने में हमने सफलता पाई है और आगे भी पांच अप्रेल को रात नौ बजे नौ मिनट दीपक जलाकर इस मुहिम में हिस्सा बनना है।
