दतिया। सत्येन्द्र रावत।
शहर में पॉलिथीन उपयोग को रोकने के लिए कलेक्टर द्वारा बनाई गई टीम ने दुकानों पर की छापामार कार्रवाई की। किला चौक, चूनगर फाटक, ठंडी सड़क, दूध विक्रेता, मिष्ठान, किराना दुकानदार पर पॉलिथीन मैं सामान बेचते हुए नजर आए। सुबह मौके पर पहुंचे सीओ धनंजय मिश्रा नगरपालिका टीम कोतवाली बल के साथ दुकानदारों के यहा से पॉलिथीन जप्त कीऔर 200 से 500 तक का जुर्माना दुकानदारों से वसूला।

प्रतिदिन हिदायत दी जा रही है कि पॉलीथिन का उपयोग नहीं करें वरना कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किला चौक पर पर दुकान संचालक घरेलू सिलेंडर का उपयोग कर रहे दुकानदार के विरुद्ध फूड अधिकारी ने कार्रवाई की गई। इस दौरान टीम में सीईओ धनंजय मिश्रा, नगर पालिका सीएमओ बाबूलाल कुशवाह, राजवीर सिंह राय, सहित पुलिस कोतवाली पुलिस बल मौजूद रहा। कलेक्टर द्वारा बनाई गई टीम लगातार पॉलीथिन का उपयोग करने वालों पर कार्यवाही की जा रही है।