नवागत पुलिस अधीक्षक ने रतनगढ़ मंदिर जाकर होली के त्यौहार की तैयारियों का लिया जायजा

सत्येन्द्र रावत। दतिया

नावगत पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ रतन गढ़ माता मंदिर पहुंचे। जहां होली के त्यौहार एवं आगामी नवरात्रि की तैयारियों का जायजा लिया एवं विभिन्न स्थानों ( धीरपुरा, इंदरगढ़, थरेट, भंगुआपुरा, अतरेटा) का भ्रमण किया। और पुलिस अधीक्षक द्वारा थानों के भ्रमण के दौरान थानों की साफ-सफाई थानों का रिकॉर्ड, मालखाना, बंदीगृह, सीसीटीवी कैमरे चेक किए। तथा आवश्यक निर्देश दिए एवं होली के त्यौहार के संबंध में निर्देश दिए।कि थाना प्रभारी सुनिश्चित करें कि होलिका दहन का स्थान विवादित ना हो थाना क्षेत्र में पुलिस के फिक्स पॉइंट लगाए जावे मोबाइल पार्टियों से लगातार भ्रमण किया जाए।

शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही की जावे और हुङदगियो एवं मनचलों पर नजर रखी जाए। ताकि थाना क्षेत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से होली का त्यौहार मनाया जाए। पुलिस अधीक्षक द्वारा रतनगढ़ माता मंदिर जाकर होली के त्यौहार एवं आगामी नवरात्रि की तैयारियों का जायजा लिया, पार्किंग व्यवस्था देखी, बैरिकेट्स का निरीक्षण किया, दर्शनार्थियों के आने-जाने के रास्ते का निरीक्षण कर पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को निर्देश दिया। कि एंबुलेंस फायर बिग्रेड की व्यवस्था हेतु संबंधित से संबंध में रखी नवरात्रि पर आने वाले पुलिस बल के ठहरने एवं भोजन की उचित व्यवस्था की जावे मेले से दुकानें निर्धारित स्थान पर लगाई जाना सुनिश्चित करें पाकिटमारो एवं चैनस्नैचरो पर नजर रखने हेतु सीसीटीवी एवं विशेष टीम बनाई जावे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News