दतिया,सत्येंद्र यादव। दतिया पुलिस ने नकली शराब बनाने की फेक्टरी पकड़ी है। दतिया एस पी अमन सिंह राठौड द्वारा जिले में अपराधी तथा अपराध के खात्मे के तहत चलाई जा रही मुहिम के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मोर्य तथा एसडीओपी दतिया सुमित अग्रवाल के दिशा निर्देशन में कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर असनई बांध के पास से एक स्विफ्ट स्लेटी रंग की स्विफ्ट कार एमपी 07 CA 0685 को रोका गया जिसमें 2 लोग सवार थे, जिनसे नाम पता पूछा तो चालक ने अपना नाम देवेंद्र पुत्र मनीराम शिवहरे उम्र 25 साल निवासी ग्राम पचोखरा थाना इंदरगढ़ तथा बगल की सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम धर्मेंद्र पुत्र ब्रजकिशोर शिवहरे उम्र 25 साल निवासी ग्राम रूर थाना लांच का होना बताया जब कार की तलाशी ली गई तो कार की डिग्गी में से 7 पेटी शराब जो प्रथम दृष्टया नकली शराब लगी शराब के क्वार्टर के उपर लगे रेपर में आबकारी विभाग की कोई सील नहीं लगी मिली जो आबकारी अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध होने से वापसी पर आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मैं लिया गया।
Bank Holidays 2021: सितंबर में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें जरुरी काम
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ग्राम पचोखरा में आरोपी ओपी से नकली शराब निर्मित करते हैं जिस पर टीम गठित कर थाना इंदरगढ़ को अवगत करा इंदरगढ़ पुलिस की मदद से नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई जिसमें शराब पैक करने की मशीन तथा अन्य सामग्री जप्त की गई। आरोपियों के खिलाफ थाना इंदरगढ़, लांच ,थाना पिछोर जिला ग्वालियर में पूर्व से ही आबकारी के विभिन्न अपराध पंजीबद्ध है, इस मामलें में थाना प्रभारी कोतवाली, निरीक्षक रविंद शर्मा ,थाना प्रभारी इंदरगढ़ निरीक्षक परमानंद शर्मा ,सहायक उपनिरीक्षक महेश श्रीवास्तव ,प्रधान आरक्षक शिव गोविंद चौबे,विनोद तिवारी, आरक्षक दिलीप प्रधान, रविंद्र यादव, गयानेंद्र शर्मा, जसवंत सिंह, पुष्पेंद्र सिंह यादव, शिवराम सिंह गुर्जर, गजेंद्र सिंह राजावत, दयानंद, चंदशेखर दोहरे की सराहनीय भूमिका रही।