दतिया। सत्येन्द्र रावत. कोरोना वायरस एक महामारी का रूप ले चुकी है। कोरोना वायरस से देश में लगभग 117 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें 17 विदेशी नागरिक भी शामिल है। इस के चलते मध्य प्रदेश में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय भोपाल ने दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश में होने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय आपदा कोरोना वायरस को मद्दे नजर रखते हुए श्री पीताम्बरा पीठ प्रबंधन मंडल ने 18 मार्च बुधबार से 5 अप्रैल रविवार तक मंदिर परिसर को बंद रखने का निर्णय लिया। इस दौरान आम दर्शनार्थियों का प्रवेश पूर्णतः प्रबंधित रहेगा। सभी लोगों से निवेदन है कि घरों से ही माई से राष्ट्रीय आपदा निराकरण की प्रार्थना करें। इस दौरान कोई अनुष्ठान या अभिषेक नहीं होगा।
