दतिया/सत्येंद्र रावत
सूबे में होने वाले 24 सीटों के उपचुनाव को सरगर्मियां तेज हो गई है। प्रदेश कांग्रेस संगठन द्वारा बनाये भांडेर विधानसभा प्रभारी कमलेश्वर पटेल दो दिवसीय दौरे पर रविवार को दतिया पहुंच रहे हैं। कार्यक्रम के अनुसार कमलेश्वर पटेल 7 जून को उनाव में ब्लाक कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे तथा दूसरे दिन दतिया ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। बैठक में उपचुनाव की रूपरेखा व रणनीति पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही बैठक में कार्यकर्ताओं को उप चुनाव के सम्बंध में जिम्मेदारी दी जा सकती है। वही भांडेर विधानसभा प्रत्याशी चयन को लेकर भी चर्चा की जाएगी।
