सत्येंद्र रावत। दतिया
डबरा के सिंध नदी के स्टॉप डैम में अज्ञात सब मिलने से शेयर में फैली सनसनी। गोरा घाट पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर सबको कब्जे से में लेकर की जांच शुरु कर दी है। गोरा घाट पुलिस ने स्टॉप डैम में शव मिलने को जल दाह का मामला बताया है। स्टॉप डैम से पूरा डबरा पानी पीता है उसी डैम में गंदगी और शव मिलने से पानी दूषित हो राहा है। बड़ा सवाल यह है कि आखिर डैम की सुरक्षा किसके हाथ में है। क्या डबरा नगर बासी ऐसा दूषित पानी पीना पसंद करेंगे। ये तो कुछ नहीं है यदि स्टॉप डैम की सफाई की जाए तो ना जाने कितनी गंदगी निकलेगी जो इसमें घुल रही होगी जिससे पूरा डबरा नगर अपनी प्यास बुझा रहा है।
