सर्किल जेल के बाहर महिलाओं ने किया हंगामा

सत्येंद्र रावत।दतिया।

भाइयों को तिलक लगाने आई महिलाओं ने जेल में खुली मुलाकात नही होने से नाराज़ होकर ठण्डी सड़क पर जाम लगा दिया । महिलाएँ भाइयों से खुली मुलाकात कराने की मांग कर रही थी। जेल प्रबंधन फोन के जरिए महिलाओं की बात  भाइयों से कराने की बात कह राह था लेकिन महिलाएँ नही मान रही थी। स्थिति को देखते हुए एसडीएम वीरेंद्र सिंह बघेल मौके पर पहुंचे और महिलाओं को समझाइश दी।

शासन के निर्देशानुसार महिलाओं की फोन के जरिए बंदियों से मुलाकात कराई जा रही है। महिलाएं बंदियों से खुली मिलाई की बात कर रही है। एसडीएम साहब आ गए है। महिलाओं कों समझने की कोशिश की जा रही है।

ममता नार्वे
जेलर सर्किल जेल दतिया


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News