Sun, Dec 28, 2025

दतिया में दुकान हटाने के लिए दिया गया नोटिस, दुकानदारों ने जताई नाराजगी, पढ़ें पूरी खबर

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
दतिया में दुकान हटाने के लिए दिया गया नोटिस, दुकानदारों ने जताई नाराजगी, पढ़ें पूरी खबर

Datia News : मध्यप्रदेश के दतिया से भांडेर विधायक रक्षा संतराम सरोनिया के विरुद्ध दुकानदारों के द्वारा मुर्दाबाद के नारे लगाए जाने वाला वीडियो सामने आया है। बता दें भांडेर में पूर्व विधायक कमलापत आर्य के भवन को बचाने के लिए 109 दुकानदारों को नोटिस दिया गया है। जिसमें छोटे- छोटे 109 दुकानदारों को उनके प्रतिष्ठान हटाने के नोटिस मिलते ही दुकानदारों में नाराजगी साफ तौर पर दिखाई दे रही है।

दुकानदारों को नोटिस

इस बात से आहत दुकानदार मामले को लेकर एसडीएम के पास जा पहुंचे। जब एसडीएम ने उनकी बात नहीं सुनी तो दुकानदारों ने जमकर विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाए। व्यापारियों का आरोप है कि वह कई वर्षों से इसी जगह पर अपनी दुकान खोले हैं। अब उनको तोड़ने के लिए नोटिस दुकानदारों को दिया गया है ।

वहीं, कांग्रेसी भी इस बात से मुखर होती हुई दिखाई दे रही है। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राम गुर्जर इसे विधायक से जनता के मोहभंग होने की बात कहते हुए दिखाई दे रहे हैं ।

दतिया से सत्येन्द्र रावत की रिपोर्ट