Davv Indore : इंदौर के प्रसिद्ध देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए सीयूईट एग्जाम और काउंसलिंग करवाई जाती है। वहीं इस साल भी सीयूईट काउंसलिंग के द्वारा ही संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश देने की प्रक्रिया बनाई जा रही है। इसको लेकर युनिवर्सिटी द्वारा गाइडलाइन बना कर तैयार की जा रही है। वहीं ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को काउंसलिंग की प्रक्रिया से जोड़कर दाखिला दिलवाने का प्रयास पर जोर दिया जा रहा है। यह इसलिए किया जा रहा है ताकि पहले काउंसलिंग में ही ज्यादा से ज्यादा सीटों पर दाखिला हो सके।
जानकारी के मुताबिक, सीयूईटी में 10 हजार रैंक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। प्रवेश प्रक्रिया 27 जुलाई से रखी जा सकती है। दरअसल, डीएवीवी ने करीब 3096 सीटों के लिए सीयूईटी यूजी-पीजी की परीक्षा करवाई गई थी। इसके रिजल्ट भी जारी कर दिए गए है। ऐसे में अब उन सीटों के लिए ही जिन भी छात्र छात्राओं के 10 हजार से ज्यादा रैंक बनी होगी उन्हें काउंसलिंग में पहले मौका दिया जाएगा।
इन दिनों नेशनल टेस्टिंग एजेंसी विद्यार्थियों का डाटा बनाकर विश्वविद्यालय को भेजने की तैयारी में जुटा है। अगले कुछ दिनों में विश्वविद्यालय को डाटा मिलने की उम्मीद है। बता दे, मेरिट के आधार पर भी प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए विद्यार्थियों के स्कोरकार्ड देखे जाएंगे। गौरतलब है कि पिछले साल प्रवेश प्रक्रिया में सिर्फ 5 हजार रैंक लाने वाले छात्र छात्राओं को मौका दिया गया था लेकिन इस बार ये रैंक बढ़ा दी गई है। अब 10 हजार तक रैंक हासिल करने वालों को मौका दिया जाएगा।