पीपीपीगुरुवार की शाम भोपाल में उस समय हैरतअंगेज नजारा देखने को मिला जब एक हिरन ने मुक्त अंदाज में भोपाल की सड़क पर दौड़ लगाई। बाद में वन विभाग की टीम ने इस हिरन को रेस्क्यू करके वापस जंगल में छोड़ दिया।
भोपाल के गांधीनगर के रहवासी गुरुवार की शाम उस समय भौचक्के रह गए जब उन्हें तेजी के साथ सड़क पर दौड़ता एक हिरन दिखाई दिया। बताया जा रहा है कि यह हिरण पास ही किसी ग्रामीण इलाके से आ गया था। भोपाल की सड़कों पर दौड़ते ट्रैफिक को देखकर हिरण में भी जोश आ गया और उसने भी ट्रैफिक के साथ-साथ दौड़ लगा दी। बाद में यह हिरण गांधीनगर थाने के पास तक पहुंच गया और उसके बाद एक दूध की डेरी में जाकर आराम करने लगा। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग के अमले को दी और अमले ने आकर हिरण को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया और उसे वापस जंगल में छोड़ दिया।
भोपाल की सड़कों पर हिरन की दौड़!@CollectorBhopal @minforestmp @Ajaydubey9 pic.twitter.com/d9xUFRFibq
— sudhirdandotiya (@sudhirdandotiya) January 7, 2022
यह पहला मौका नहीं जब भोपाल की शहरी आबादी में वन्य प्राणी आ जाते हो। स्वर्ण जयंती पार्क में इन दिनों एक तेंदुए की आमद से लोग घबरा हुए हैं। हालांकि वन विभाग दावा कर रहा था कि यह तेंदुआ अब निकल गया है लेकिन कल ही एक अधिकारी की पत्नी ने मॉर्निंग वॉक करते समय उसे दोबारा देखा और एक बार फिर स्वर्ण जयंती पार्क मे घूमने वालों को अलर्ट कर दिया गया है और वन विभाग फिर से तलाश में जुट गया है कि आखिर तेंदुआ छुपा कहां है? शहरों की ओर वन्य प्राणियों का आगमन कोई सामान्य बात नहीं है। दरअसल जिस तेजी से हरे भरे जंगल कंक्रीट के जंगलों में तब्दील हो रहे हैं, उससे वन्य प्राणी अपना स्वाभाविक घर छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं और आबादी की ओर अग्रसर हो रहे हैं।