Dewas : मास्क नहीं लगाने वालों पर डीएसपी की अनूठी कार्यवाही, माला पहना कर भेजा जेल

Published on -

देवास,सोमेश उपाध्याय। कोरोना (Corona) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देवास (Dewas) पशासन पूरी तरह सक्रिय हो गयाहै। देवास कलेक्टर (Collector) चन्द्रमौलि शुक्ला व एसपी (SP) शिवदयाल सिंह के निर्देशन में जिले-भर में लोगो को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है, तो वही आज शाम शहर में बिना मास्क घूमने वाले करीब 10 वाहन चालकों पर ट्रैफिक डीएसपी किरण शर्मा ने अनूठी कार्यवाही करी है। तहसीलदार (Tehsildar) पूनम तोमर व टीआई (TI) योगेंद्र यादव ने पुष्प माला पहनाकर अस्थाई जेल भेजा, 60 से अधिक लोगो पर की चालानी कार्यवाही करी है।

Dewas : मास्क नहीं लगाने वालों पर डीएसपी की अनूठी कार्यवाही, माला पहना कर भेजा जेल

जिले में 64 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज
देवास जिले में आज प्राप्‍त 1906 सैंपल की रिपोर्ट में से 1888 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्‍त हुई है तथा 18 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्‍त हुई है। जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 64 है। जिले में आज दिनांक तक 01 लाख 13 हजार 358 सैंपल लिए गए, जिनमें आज दिनांक तक लैब से 01 लाख 12 हजार 992 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें आज दिनांक तक 01 लाख 09 हजार 248 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में अभी तक कुल 3063 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हुए तथा अभी तक 2972 कोरोना संक्रमित मरीज उपचार उपरांत करोना संक्रमण से मुक्‍त हुए। जिले में अब तक का कोविड-19 रिकवरी रेट 97.03 प्रतिशत है तथा मोर्टेलिटी (मृत्युदर) 0.88 प्रतिशत है। जिले में 19 मार्च तक 39 हजार 230 कोरोना वैक्‍सीन के डोज लगाये गये है।

Dewas : मास्क नहीं लगाने वालों पर डीएसपी की अनूठी कार्यवाही, माला पहना कर भेजा जेल


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News