देवास, अमिताभ शुक्ला| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) में उपचुनाव (Byelection) और त्योहारों (Festival) के बाद कोरोना (Corona) का ग्राफ एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है| प्रदेश के देवास (Dewas) में बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है| यहां एक्सिस बैंक (Axis Bank) की शाखा में एक साथ बैंक के 17 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) निकलने से हड़कंप मच गया है| बैंक के सभी कर्मचारियों को होम आइसोलेट कर दिया गया है।
दरअसल, पिछले कुछ दिनों में प्रदेश भर में कोरोना के नए मरीजों के आंकड़ों में गिरावट दर्ज की जा रही थी| वहीं कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने में भी लोग कम गंभीर दिखाई दिए| जिसका परिणाम यह हुआ कि संक्रमण ने एक बार फिर अपने पैर पसार लिए हैं| इस बीच देवास में एक्सिस बैंक की शाखा में बैंक मैनेजर सहित 17 कर्मचारी पॉजिटिव निकले हैं|
करीब 25 बैंक कर्मचारियों की कोरोना जांच की गई थी जिसमे 17 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया है व दवाई एवम किट्स उपलब्ध करवा दिए गए है। फिलहाल कोरोना पॉजिटिव कर्मचारियों की कांटेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है।