स्कूली शिक्षा मंत्री ने शालाओं को लेकर की ये बड़ी घोषणा, 300 वनवासियों को पट्टे बांटे

देवास/बागली, सोमेश उपाध्याय। शनिवार को स्थानीय मंडी परिसर में वन अधिकार अधिनियम 2006 अन्तर्गत वनाधिकार पट्टों का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूली शिक्षा राज्य मंत्री इंदरसिंह परमार थे।

इस अवसर पर राज्‍य मंत्री स्‍कूल शिक्षा (स्‍वतंत्र प्रभार) सामान्‍य प्रशासन इंदर सिंह परमार ने कहा कि मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गरीबों के मसीहा है। उन्‍होंने गरीबों के कल्‍याण के लिए कई योजनाएं शुरू की है। प्रदेश सरकार द्वारा 16 सितम्‍बर से 24 सितम्‍बर तक गरीब कल्‍याण सप्‍ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत आज वन अधिकार अधिनियम 2006 अन्तर्गत वनाधिकार पट्टों का वितरण किया जा रहा है। देवास जिले में लगभग 1 हजार वनाधिकार दावे स्वीकृति किये गए है। जिसमे जिले में आज लगभग 300 हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टों का वितरण किया गया हैं जिसमें सर्वाधिक वनाधिकार पट्टे बागली विकासखण्‍ड में बांटे गये हैं।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।