वैक्सीनेशन के लिए उत्साहित युवा शहरी केंद्र छोड़ गांव की ओर दौड़े, टीके से वंचित रह गए ग्रामीण युवा

देवास, सोमेश उपाध्याय। प्रदेशभर में 18 प्लस युवाओं में वैक्सीनेशन (18+ Vaccination) को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। इसी के चलते शहरों में वैक्सीन (Vaccine) को लेकर मारामारी मची है। इससे बचने के लिए युवा अब ग्रामीण इलाके में स्थित टीकाकरण की ओर रूख करने लगे हैं। जहां देवास जिले के बागली में शहरी युवाओं के टीकाकरण करने पहुचने से ग्रामीण युवा ही वैक्सीन से वंचित रह गए।

यह भी पढ़ें:-अच्छी खबर: सिंगरौली पुलिस बना रही ऑक्सीजन युक्त 20 बेड का अस्पताल


About Author
Avatar

Prashant Chourdia