धार, मो अल्ताफ़। मध्यप्रदेश के धार जिले में एक ज्वेलर्स की दुकान (jeweler shop) से सोने की चेन गायब होने का मामला सामने आया हैं। बता दें कि व्यापारी को इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। मगर जब व्यापारी के द्वारा स्टॉक का मिलान किया तो सोने की चेन गायब मिली, जिसके बाद व्यापारी ने तुरंत घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े…स्कूटर खरीदने के नाम पर युवक से हुई 70 हजार की ठगी, जांच में जुटी पुलिस
दरअसल, धार के सराफा बाजार स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान पर महिला एक अन्य व्यक्ति के साथ पहुंची जहां जेवर देखने के दौरान महिला ने हाथ की सफाई दिखाते हुए 33 ग्राम की एक सोने की चेन गायब कर दी। जिसके बाद महिला व पुरुष दोनों ज्वेलर्स की दुकान से गायब हो गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। वहीं चेन चुराने की बात जब ज्वेलर्स को पता चली तो वह शहर कोतवाली पहुंचा और पुलिस को पूरे मामले की शिकायत की। शहर कोतवाली पुलिस अब सीसीटीवी के आधार पर शातिर महिला और उसके साथी की तलाश में जुटी हुई है।