लोकायुक्त की कार्रवाई, कोषालय का बाबू रिश्वत लेते रंगेहाथों धराया

Published on -

धार। राजेश डाबी। मध्य प्रदेश के धार जिले में इंदौर लोकायुक्त की टीम ने कोषालय के बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी बाबू के खिलाफ अजाक थाने में पदस्थ आरक्षक ने लोकायुक्त में शिकायत की थी ।जिसके बाद टीम ने गुरुवार को बाबू को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार इंदौर लोकायुक्त पुलिस में 2 दिन पूर्व धार अजाक थाने में पदस्थ आरक्षक कमलेश चौहान ने शिकायत दर्ज करवाई कि धार जिला कोषालय का बाबू सहायक ग्रेड 3 आकाश शिंदे पेंशन योजना सम्बन्धी रुपये निकासी के नाम पर 3 हजार रुपये की मांग कर रहा है।

आवेदक ने बताया कि अपने छोटे भाई की शादी के लिए अंशदायीं पेंशन योजना अंतर्गत,  25% राशि, जो लगभग 48200 रु.थी, आरक्षक के एनपीएस खाते से निकालने के एवज में आरोपी बाबू ने 3000 रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस में की गई। शिकायत के आधार पर लोकायुक्त ने आरोपी को आज तीन हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा व आगे की कार्यवाही की जा रही है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News