धार। राजेश डाबी।
प्रभारी मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधो के विगत दिवस धार दौरे के समय भूमाफियाओं पर कार्यवाही के निर्देश के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है, और प्रशासन ने ऐसे भू माफियाओं की सूची तैयार कर ली है तथा उनके खिलाफ कार्यवाही शुरू भी कर दी है , . मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान भी तमाम शिकायतें प्रशासन को मिली, जिसके चलते प्रशासन ने धार की चिंतन नगर कॉलोनी और अंकित नगर नाम की अवैध कालोनियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी व कई कालोनाइजरों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने और अवैध निर्माण तोड़ने के आदेश जारी कर दिए, इसके साथ ही धार के भू माफियाओं द्वारा निर्मित निहाल नगर और दयानंद गृह निर्माण सहकारी संस्था द्वारा काटी जा रही अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्यवाही के संकेत दिए, जिसमें भू माफियाओं ने नियमों को ताक पर रखकर कृषि भूमि पर अवैध तरीके से कॉलोनी काट दी, इसके अलावा धार के सबसे चर्चित सेंट टेरेसा स्कूल की ट्रस्ट की जमीन को भू माफियाओं को बेचने के मामले में भी प्रशासन ने संज्ञान लिया है और आज शाम प्रशासनिक अमले ने दीनदयाल पुरम के पास चिंतन नगर पहुच कर जांच पड़ताल कर अवैध निर्माण पर कार्यवाही शुरू कर दी है उक्त कालोनी राजेन्द्र जेन की बताई जा रही है जिस पर कार्यवाही की जा रही है। आगे भी कई अवेध कालोनियों पर कार्रवाई की जा सकती है । इसके अलावा धार नगर में भी अवैध और शासकीय भूमि पर किये गए कब्जे और दुकानों मकानों के बाहर बने अतिक्रमित ओटले एवम निर्माण को स्वेच्छा से तोड़ने हेतु पर नगर पालिका द्वारा 22 तारिक तक के समय दिए जाने की सुचना की डिंडोरी पिटवा दी गई है । उसके बाद प्रशासन द्वारा तोड़ दिया जायेगा । नगर में बनाये गए कई व्यवसायिक दुकानों एवम काम्प्लेक्स तथा होटलो के सामने पार्किंग की व्यवस्था भी नही है ।जिसके कारण आये दिन लोग परेशान होते है ।कई लोगो ने पार्किंग के लिए तलघर तो बनाये लेकिन उसका भी उपयोग व्यावसायिक कर दिया है । वही पुरे शहर में नियम विरुद्ध बड़ी बड़ी गैलरियों का जाल बिछा हे । जिसके कारण आसमान में भी अतिक्रमण हो रहा हे ,प्रशासन को इस और ध्यान देना भी जरूरी है ।