धार : 10 साल की बच्ची से उसके ताऊ के लड़के ने किया रेप, आरोपी गिरफ्तार

Amit Sengar
Published on -

धार, डेस्क रिपोर्ट। जिले में 10 साल की बच्ची से उसके ताऊ के लड़के ने रेप का मामला सामने आ रहा है बताया जा रहा है की नाबालिग बच्ची के प्राइवेट पार्ट से खून निकाल रहा था फिर बच्ची की मां के ने उससे पूछा यह किसने किया तब बच्ची ने बताया कि भाई ने उसके साथ गलत किया है, लेकिन पिता ने बात दबा दी वह बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचा। वहां डॉक्टर और पुलिस को बताया कि बच्ची को खेलते वक्त सरिया लगा है इसके बाद मां ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करा दिया उसके बाद पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है घटना छिपाने के कारण बच्ची के पिता और ताऊ को भी हिरासत में लिया है।

यह भी पढ़े..प्रदेश से जल्द हटाया जा सकता है नाइट कर्फ्यू

घटना बंजारी गांव की बताई जा रही है जहाँ बच्ची की मां 15 फरवरी को वह किराना दुकान पर सामान लेने गई थी रास्ते में वह बच्ची अपने बड़े पापा के घर टीवी देखने के लिए चली गई दोपहर 2 बजे वह अपने घर लौटी तब उसके कपड़ों पर खून के निशान थे मां ने पूछा तो उसने बताया कि भाई ने उसके साथ गलत हरकत की है उसने पति को यह जानकारी दी, लेकिन परिवार के लोगों के कारण मामला छिपा लिया।

यह भी पढ़े..कर्मचारियों को जल्द बड़ी सौगात, ओवरटाइम के लिए मिलेगा अतिरिक्त वेतन! वेतन-बोनस पर जाने नई अपडेट

मनावर टीआई ब्रजेश कुमार मालवीय ने बताया कि बच्ची को खून आने पर परिवार के लोग उसे गांव के अस्पताल लेकर पहुंचे थे तभी वार्ड बॉय ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पुलिस पहुंच गई परिवार ने बताया कि बच्ची को खेलते समय सरिया लग गया है यहां से परिवार बच्ची को बड़वानी के अस्पताल ले जाया गया वहां रातभर बच्ची भर्ती रही मामला संदिग्ध लगा, इसीलिए पुलिस ने परिवार की एक्टिविटीज पर नजर रखी।

यह भी पढ़े..RBI ने रद्द किया इस बैंक का लाइसेंस, जानिए क्या होगा खाताधारकों के पैसे का?

गौरतलब है की दूसरे दिन 16 फरवरी को परिवार उसे लेकर बंजारी गांव लौट आया मां को पता चला कि पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है, तो वह चुपके से थाने पहुंची और सबकुछ बता दिया पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर सबसे पहले आरोपी भाई को गिरफ्तार किया गांव से भागने की तैयारी कर रहे बच्ची के पिता और ताऊ को भी हिरासत में ले लिया है और इनके खिलाफ घटना छिपाने के मामले में केस दर्ज कर लिया गया।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News